हरनौत/ नालंदा (बिहार) – हरनौत स्थित जी डी एम कॉलेज परिसर में एन सी सी एव एन एस एस के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका विपिन रावत समेत अन्य सैनिको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शम्भू नाथ प्रसाद सिन्हा ने चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका विपिन रावत समेत अन्य सैनिको के असामयिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सभा मे उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा कि शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ शम्भू नाथ प्रसाद सिन्हा, एन सी सी पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा , एन एस एस पदाधिकारी डॉ महेश कुमार, पूर्व एन सी सी पदाधिकारी अखिलेश कुमार ,गौरी शंकर प्रसाद समेत सभी महाविद्यालय के कर्मी एवं एन सी सी तथा एन एस एस के छात्रों ने भाग लिया। एन सी सी कैडेटों का नेतृत्व एक्स एस यू ओ अविनाश कुमार एवं एक्स यू ओ हरदेव कुमार ने किया।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद