नरकटियागंज:-नगर के पुरानी बाजार पकड़ी ढाला चौक के समीप अनिकेत स्टील फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान का भब्य उद्घाटन किया गया। स्टील फर्नीचर दुकान का उद्घाटन पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद द्वारा फीता काट कर किया गया।उद्घाटन के पूर्व राजेश्वर प्रसाद ने पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद, प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।उद्घाटन कार्यक्रम में फीता काटने के दौरान पूर्व एमएलसी ने कहा कि ग्राहकों को उचित व किफायती दर पर फर्नीचर व अन्य घरेलू उपस्कर यहाँ प्राप्त हो सकेंगे।
मौके पे राजयसभा सांसद प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद उर्फ (देवीलाल),भाजपा नेत्री जूही यास्मीन,पिंटू गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष महेश कुमार,मुन्ना जयसवाल, अनिकेत कुमार(प्रोo),चंदन साह, कमलेश कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।तथा कार्यक्रम के अंत मे आए हुए सभी अतिथियों व सम्मानित लोगो का प्रतिष्ठान के प्रोo अनिकेत कुमार ने आभार प्रकट किया।