रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद
नालंदा – कल्याणबिगहा निवासी अभिषेक कुमार ने आज बराह पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कानून की पढ़ाई में मास्टर डिग्री ले रखी है।
अभिषेक के नामांकन के दौरान उनकी डिग्री को लेकर खुब चर्चा रही। लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को उत्सुक दिखे।
उनका मानना है कि इसी तरह पढ़े-लिखे लोग हमारे गांव की सरकार में रहें तो निश्चित ही विकास का काम बेहतरीन होगा। कल्याणबिगहा खुद इसका उदाहरण है। भले वह सीएम का पैतृक गांव है। पर, पिछले पांच वर्षों तक भी पंस सदस्य पद पर अभिषेक ने विकास कार्यों में जुझारु दिखे।