टीम परमार्थ के ओर से सीतामढी शहर में मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों, बुजुर्गों एवं रिक्शा, ठेला चालकों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया गया। शहर के गौशाला रोड, पासवान चौक एवं स्टेशन रोड में जगह-जगह सटाॅल लगाकर ये कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम मे करीब 500 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था।
गौरतलब है कि विगत 5 वर्षों से परमार्थ लगातार समाज सेवा के कार्य हर मौके पर करती आ रही है और आगे भी करते रहने का निश्चय सदस्यों ने किया है।
मौके पर सुशांत प्रियदर्शी , उमंग सिंह, हनुमान बिहारी , किशन सिंह, सोनू , निखिल आदि लोग मौजूद थे।