हर्षित सिन्हा, पटना
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया की प्रथम चरण में अबतक लगभग 59.62 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया । राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद एवं 88 नगर पंचायत में सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान का संचालन किया गया। प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरूष मतदाता एवं 2501369 महिला मतदाता और 161 अन्य मतदाता शामिल थें । प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है । विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में जिलों द्वारा अबतक 183 लाईसेन्स रहित शस्त्र, 441 कारतूस, 1 बम, 33 अन्य अवैध वस्तुएँ तथा 2 विस्फोटक पदार्थ
जब्त किया गया एवं 1209 अवैध रूप से संचालित शस्त्र निर्माण स्थलों को सीज किया गया। पुलिस विभाग द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 128 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 13 वाहन जब्त, 29000 रूपया एवं 11.575 लीटर शराब जब्त किया गया। प्रथम चरण में Digital Photography Surveillance App का भी प्रयोग किया गया। जिससे कोई मतदाता दुबारा मतदान करने आता है तो सत्यापन के क्रम में चिन्हित कर कानूनी कारवाई की जाती।
377 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सकें। प्रथम चरण में आयोग स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में कुल 15 मामलों की शिकायत प्राप्त हुई। प्रथम चरण का परिणाम 20 दिसंबर 2022 के सुबह आठ बजे शुरू होगा।