मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी शीर्ष पर
वैश्विक फलक पर बढ़ी भारत की साख
पटना, 27 अगस्त। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया में लोकप्रियता के शीर्ष पर हैं। इससे भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
श्री यादव ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ग्लोबल लीडर के रूप में पीएम मोदी की लोकप्रियता नित्य प्रति बढ़ रही है। मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक, 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर ग्लोबल रेटिंग में टॉप पर हैं। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 63 फीसदी और 54 फीसदी रेटिंग के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
श्री यादव ने कहा कि चाहे आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की बात हो, या फिर पर्यावरण संरक्षण की, पीएम मोदी ने पूरे विश्व को कुशलता के साथ लीड किया है। दुनिया देख रही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से विकास कर रहा है। कोरोना महामारी के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था डगमग नहीं हुई। इसके लिए पीएम मोदी की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वैश्विक फलक पर भारत की साख लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से पीएम मोदी की लोकप्रियता सात समंदर पार भी तेजी से बढ़ रही है।