मुंबई, 05 जून
बॉलीवुड इंडस्ट्री में तेजी से उभरती और अपनी अलग अंदाज़ की गायकी से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका प्रिया मल्लिक का फेसबुक लाइव टॉक शो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो में राजनीति की अलग-अलग विचारधारा एवं अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी बात रखते हैं और प्रिया के गाने सुनते हैं। युवाओं में राजनीति की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने की कोशिश करने वाला यह शो विश्व पर्यावरण दिवस पर अपना स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहा है, जिसके मेहमान बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू प्रवक्ता एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के संस्थापक अध्यक्ष राजीव रंजन तथा जानी-मानी उद्यमी एवं जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन होंगी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रिया मल्लिक ने कहा कि हमारे वेद पुराण में वर्णन है की वृक्ष 10 पुत्र के समान होते हैं। हम मनुष्य पुत्र समान वृक्षों को काटकर पूरे विश्व में कत्लेआम का माहौल बना चुके हैं। प्रकृति अपना हिसाब भी चुकता करती है। कोरोना महामारी प्रकृति का लौट कर आया हुआ आक्रोश है। ऑक्सीजन से तड़प तड़प कर मर रहे लोगों के माध्यम से प्रकृति यह संदेश देना चाहती है कि अगर हमने वृक्षों को नहीं बचाया तो आने वाले समय में स्थिति और भयावह होगी। हम शुद्ध हवा और साफ पानी के लिए तरस जाएंगे। जन्मदिन हो या शादी की वर्षगांठ हर पावन मौके पर हमें वृक्षारोपण करना चाहिए।